उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में एक अनूठा मामला प्रकाश में आया है वहां दहेज में कार न मिलने से नाराज दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आए। दूल्हन (Bride Waiting)  पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इलाके के मादीपुर निवासी युवती की शादी कमालुद्दीनपुर सलोन जिला रायबरेली निवासी विजय कुमार मिश्रा के साथ तय हुई थी। कुछ दिन पहले वरीक्षा व तिलक का कार्यक्रम हो गया था। 17 अप्रैल को बारात आनी थी।

इसे भी पढ़ें – लाउडस्पीकर विवाद : धार्मिक परिसर से बाहर न जाये आवाज – CM योगी

Bride Waiting – आरोप है कि बारात के दिन ही दूल्हा पक्ष से फोन आया कि पहले कार घर भेजिए या फिर पन्द्रह लाख रुपये कैश दीजिए। इसके बाद ही बारात आएगी। यह सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई। इससे परेशान दुल्हन के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि कार देने के लिए बुक की गई थी। लेकिन शादी के दिन रविवार को दूल्हा पक्ष की मांग पूरा कर पाना संभव नही था। दूल्हा पक्ष की हरकत से परिवार शर्मशार हुआ।

इसे भी पढ़ें – गंगा सफाई के लिए योदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित

शादी से पहले वरीक्षा व तिलक कार्यक्रम में करीब आठ लाख रुपये दहेज दिए गए। इसके बाद भी इस तरह की हरकत की गई। दुल्हन के भाई ने विजय कुमार के साथ परिवार व रिश्तेदारों को इस षडयंत्र में शामिल करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दूल्हा समेत परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share.
Exit mobile version