हरियाणा की लुटेरी दुल्हन एक दिन के लिए लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित ससुराल आई और उसी दिन मायके (Bride Absconding) भाग गई। बाद में ससुरालवालों को खोजबीन करने पर पता चला कि उपहार में मिले लाखों रुपये के जेवर और नकदी भी बटोर ले गई है। जब ससुरालवालों ने पड़ताल की तो पता चला उसने हरियाणा में अपने प्रेमी से शादी रचा ली है।

इसे भी पढ़ें – देशभर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यूपी के शहरों में यह रहेंगे दाम

पीड़ित युवक का कहना है कि अब वह तलाक देने के बदले में पांच लाख रुपये मांग रही है। पीड़ित ने गोसाईंगंज कोतवाली में युवती निशा और उसके दोस्त गौतम अहीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज कासिमपुर निवासी 24 वर्षीय युवक मेडिकल की कोचिंग करने कोटा गया था। वहां हरियाणा महेंद्रगढ़ निवासी निशा भी पढ़ाई करती थी। यहां पर ही दोनों में बातचीत होती थी।

एक ही क्लास में होने के कारण दोनों में दोस्ती हो गई। यह बात पता चलते ही निशा ने साजिश के तहत युवक से शादी करने का प्रस्ताव रखा। नौकरी नहीं होने के कारण युवक ने शादी करने के लिए कुछ वक्त मांगा। यह बात निशा को पसंद नहीं आई। उसने कोटा पुलिस में युवक के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस के जांच करने से युवक घबरा गया। इसके बाद निशा ने शादी करने की शर्त पर शिकायत वापस लेने की बात कही। निशा के चंगुल में फंसने की वजह से युवक ने हामी भर दी।

इसे भी पढ़ें – अतीक अहमद पर योगी सरकार सख्त, कुर्क होगी 75 करोड़ की अवैध संपत्तियां

Bride Absconding – पीड़ित के अनुसार, 18 सितंबर 2020 को आर्य समाज मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। 19 सितंबर 2020 को निशा एक दिन के लिए गोसाईंगंज कासिमपुर स्थित ससुराल पहुंची। पति के मुताबिक, बहू के घर आने पर परिवार वालों ने उसे लाखों रुपये के जेवर उपहार में दिए। नेग के तौर पर करीब 50 हजार रुपये मिले। लेकिन 19 सितंबर को ही निशा मायके लौट गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई।

Share.
Exit mobile version