पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा ने कहा कि राज्य में खोले जा रहे आम आदमी क्लीनिकों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों की बदौलत पंजाब लोगों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में पूरे देश में अग्रणी है।
इसे भी पढ़ें – लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
प्रदेश में स्थापित हो चुकें है 900 आम आदमी क्लीनिक
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश में करीब 900 आम आदमी क्लीनिक स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राज्यवासियों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जहां राज्य में आम आदमी क्लीनिक खोलने की प्रक्रिया जारी है, वहीं डॉक्टरों की नियुक्तियां भी की जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें – Jalandhar by-election : कांग्रेस और अकाली दल पर जमकर बरसे सीएम मान, कहा- इन्होंने पच्चीस साल राज किया लेकिन…….
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हो रहा काम
ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान और स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। उन्होंने नियुक्त चिकित्सकों से भी अपील की और कहा कि वे सेवा भावना के साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें।