बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी काफी वक्त है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है. लेकिन वहां के सियासी दलों में अभी से चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी चुनाव को लेकर (special strategy on Bihar elections) काफी सक्रिय है. वह चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाने में जुटी है. यही नहीं एनडीए में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर चर्चा होने लगी है.
बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने कई केंद्रीय नेताओं को बिहार के चुनाव में मैदान में उतारने की योजना बना रही है. अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार राज्य के अपने कई सीनियर नेताओं को भी चुनाव लड़ाएगी. इसके लिए आधा दर्जन दर्जन से अधिक नेताओं को चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – मानव चैन-धरना-गिरफ्तारी-ब्लैक आउट… वक्फ कानून के खिलाफ ऐसी है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तैयारी
दिल्ली में पिछले दिनों हुए बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में इस बात को लेकर एकमत बनी कि सूबे के कई सीनियर बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा जाए. सूत्रों के मुताबिक इसमें कई पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसदों सहित लगभग आधा दर्जन सीनियर नेता शामिल होंगे जो केंद्रीय राजनीति में लगातार सक्रिय रहे हैं.
special strategy on Bihar elections – पार्टी ने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है. इनमें कई नेताओं को अपने लिए मुफीद विधानसभा क्षेत्र चुनने और काम करने को भी कह दिया गया है. इस संभावित लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी की जा रही है. इनमें ओमप्रकाश यादव, और राकेश सिन्हा जैसे अहम और चर्चित नाम हैं.