बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है. संकल्प पत्र को लेकर आज पटना में बीजेपी के बिहार चुनाव के मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी के (resolution letter is ready) संकल्प पत्र के मुद्दों, वादों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – “चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन! प्रशांत किशोर को दो राज्यों का वोटर होने पर भेजा नोटिस

इस बैठक में संकल्प पत्र जारी करने की तारीख भी तय होगी. सूत्रों के मुताबिक 30 अक्टूबर को बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हो सकता है. गृह मंत्री अमित शाह इसे जारी कर सकते हैं. इसके साथ ही एनडीए का साझा एजेंडा फॉर गवर्नेंस भी तैयार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ जारी! 20 दिन में कानून व्यवस्था, 20 महीने में नौकरी पक्की

 resolution letter is ready – इसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों के घोषणापत्र की प्रमुख बातों को शामिल किया जाएगा. बिहार को शैक्षणिक और औद्योगिक हब बनाने पर ज़ोर होगा. युवाओं को रोज़गार देने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे. 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी. बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Share.
Exit mobile version