Chandigarh : चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने  जीत हासिल कर ली है। मनोज सोनकर ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराकर जीत हासिल की है। बता दें कि, बीजेपी के प्रत्याशी को 16 वोट मिले जबकि गठबंधन प्रत्याशी को 12 वोट मिले।

इसे भी पढ़ें – पंजाब कैबिनेट बैठक में 10.77 लाख कटे हुए राशन कार्डों को किया गया बहाल

INDIA गठबंधन के कई वोट हुए कैंसिल

चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हो गई है। मनोज कुमार को मेयर निर्वाचित किया गया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई पार्षदों के वोट कैंसिल हो गए जिसके बाद निगम में जमकर बवाल और हंगामा हो रहा है। बता दें, इंडिया गठबंधन का यह पहला लिटमस टेस्ट था। पिछली बार हंगामे के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया था।

Share.
Exit mobile version