मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अक्सर वीआईपी श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं. अब भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान (BJP leader Nazia Elahi reached Mahakal) भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं, जहां उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की, माथे पर तिलक लगवाया और जय श्री महाकाल के जयकारे भी लगाए. यही नहीं इस दौरान वह नंदी हॉल से माथा टेककर मनोकामना मांगती हुई भी नजर आईं.
इसे भी पढ़ें – माफी नहीं मांगूंगा… BJP विधायक चिंतामणि मालवीय का पार्टी के खिलाफ मोर्चा, कांग्रेस का भी मिल गया साथ
BJP leader Nazia Elahi reached Mahakal – महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नाजिया इलाही खान बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं, जहां पंडित आकाश गुरु ने चांदी द्वार से नाजिया खान को बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कराई. इस दौरान नाजिया खान बाबा महाकाल की भक्ति में पूरी तरह लीन नजर आईं. उन्होंने बाबा महाकाल को पुष्पहार और प्रसाद चढ़ाने के साथ माथे पर तिलक लगवाया. जय श्री महाकाल का उद्घोष किया और उसके बाद बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
रमजान में पहले भगवान राम
इस दौरान नाजिया ने नंदी जी का आशीर्वाद लेकर मंत्रोच्चार के साथ भगवान महाकाल से आशीर्वाद मांगा. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद नाजिया ने कहा कि भारत में गंगा जमुनी तहजीब की बात की जाती है, लेकिन आज भी औरंगजेब और मुगल आक्रांताओं की औलाद कुछ भी समझने को तैयार नहीं है. मैं ऐसे लोगों को समझाना चाहूंगी कि रमजान में पहले भगवान राम आते हैं और उसके बाद अजान के शब्द में जान आता है.
बर्दाश्त नहीं करेगा हिंदुस्तान
उन्होंने आगे कहा कि आज का समय पहले की तरह नहीं है. अब हिंदुस्तान औरंगजेब की मानसिकता रखने वाले लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. अब तो उन्हें ही बर्दाश्त किया जाएगा जो उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के दिमाग के हैं. अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जैसी सोच रखने वालों को ही हिंदुस्तान अपनी पलकों पर रखेगा, जो अपनी स्पीच के जरिए भागवत गीता के श्लोक को बयां करते हैं.
हम हिंदुओं को बचा नहीं पाए
नाजिया ने कहा कि कर्नाटक में आरएसएस की सभा हुई थी, जिसमें हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही पीओके के मुद्दे पर भी चर्चा हुई, लेकिन इस चर्चा को रुकने नहीं दिया जाना चाहिए. इस पर और भी विचार विमर्श किया जाना चाहिए. आज बांग्लादेश में जैसे हिंदुओं पर अत्याचार हुए. पाकिस्तान में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हुए.