दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के साथ ही दिल्ली में एमसीडी चुनाव कराए जाने को भारतीय जनता पार्टी की साजिश (BJP Conspiracy) बताया है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के संसाधन और उनके समय को बांटने के लिए दोनों चुनाव साथ कराए गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसका असर नहीं होगा और दोनों जगहों पर आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी क्योंकि जनता ने ऐसा तय कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – आप और बीजेपी के बीच दंगल शुरू, केजरीवाल की 10 गारंटी पर बीजेपी ने गिनाईं ’10 उपलब्धियां’
केजरीवाल ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव के लिए 10 गारंटी का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने एमसीडी में भाजपा के कामकाज से लेकर केंद्र सरकार तक पर निशाना साधा। इस दौरान जब उनसे गुजरात और एमसीडी चुनाव साथ कराए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”ये डरे हुए हैं, आम आदमी पार्टी से बहुत ज्यादा। आज पूरे देश में भाजपा डरती है तो सिर्फ आप से। आप को रोकने के लिए दोनों चुनाव साथ कराए कि आम आदमी पार्टी संसाधन और केजरीवाल का टाइम बंट जाए।
इसे भी पढ़ें – निगम चुनाव के लिए AAP का घोषणापत्र जारी, सीएम केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी
BJP Conspiracy – दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”आप जो मर्जी कर लो, जनता जब मन बना लेती है तो… आम आदमी पार्टी ताकतवर नहीं है, केजरीवाल ताकतवर नहीं है। जनता ताकतवर है। जनता ने मन बना लिया कि हमें एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को लाना है, गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को लाना, ये जो मर्जी साजिश रच लें कुछ असर नहीं होने वाला है।” केजरीवाल ने दावा किया कि एमसीडी चुनाव में भाजपा 20 से कम सीटें जीतेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में भाजपा ने जो वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं किया है।