अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम और विसावदर उपचुनाव में शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार है, उसकी 30 साल से सरकार है। गुजरात बीजेपी का गढ़ है और उसे हिला पाना लगभग नामुमकिन है। इसके बावजूद विसावदर उपचुनाव में ‘‘आप’’ 17 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज किया। इस हार के बाद बीजेपी इतनी बौखला गई है कि दो दिन पहले हमारे एक विधायक चैतर बसावा को (BJP Congress relationship) गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी जितनी जुल्म करेगी, जनता उतनी ही आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन साल में भगवंत मान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ की सरकार ने जबरदस्त काम किया है। लुधियाना पश्चिम की जीत ‘‘आप’’ सरकार के काम पर ठप्पा है। जनता ने ‘‘आप’’ सरकार के अच्छे काम पर अपनी मोहर लगा दी है। कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। लुधियाना पश्चिम के चुनाव में ‘‘आप’’ बिजली, पानी, शिक्षा, नशा खत्म करने, अच्छी सड़कें बनाने के नाम जनता से वोट मांग रही थी। हम पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांग रहे थे और कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकने के नाम पर वोट मांग रहे थे।
BJP Congress relationship – अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक दिन भगवंत मान ने मुझसे पूछा कि क्या आपको राज्यसभा जाना है। मैने इन्कार कर दिया, तो भगवंत मान ने कहा कि यह बात मैं सबके सामने स्पष्ट कर दूं, लेकिन मैने इनको इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ने दो। चुनाव के बाद स्पष्ट कर देंगे। चुनाव बाद मैंने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर एलान किया कि मुझे राज्यसभा नहीं जाना है। मैंने चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी को इसी मुद्दे पर उलझा कर रखा। जनता को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि केजरीवाल को राज्यसभा जाना है या नहीं जाना है।