Bird Flu Updates: केरल,मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बाद हरियाणा और गुजरात में भी बर्ड फ्लू पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हरियाणा और गुजरात में बर्ड फ्लू की पुष्टि की है। हरियाणा के पंचकुला के 2 नमूने पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद दो फॉर्म के 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 5 पोल्ट्री फॉर्म की 1.66 लाख मुर्गियों को मारने का फैसला हुआ है। गुजरात के जूनागढ़ में भी मृत्यु प्रवासी पक्षी में एवियन इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है। दिल्ली व छत्तीसगढ़ में मृत पक्षी मिलने से संक्रमण की आशंका है।

वहीं केंद्र ने प्रभावित राज्यों में निगरानी और जांच के लिए टीम तैनात की है। हरियाणा के पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को बताया पंचकूला के गांव खेड़ी के सिद्धार्थ पोल्ट्री फॉर्म और गांव धनौली के नेचर पोल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों में वर्ड फ्लू का संक्रमण मिला है। पंचकूला के पोल्ट्री फॉर्म में 2 दिसंबर से मुर्गियां मर रही थीं, लेकिन संचालकों ने जानकारी नहीं दी। हरियाणा के पोल्ट्री फॉर्म में 80 लाख मुर्गियां हैं, जिनमें से 16 हजार का रोज मारना आम है। जिन फॉर्म की मुर्गियों को मारा जाएगा उनके संचालकों को प्रति मुर्गी ₹90 मुआवजा देंगे। फॉर्म कब 1 किलोमीटर के दायरे को संक्रमण जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को निगरानी जोन घोषित किया गया है।

दिल्ली छत्तीसगढ़ में कौवा की मौत से हड़कंप

Bird Flu Updates: दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 में 20 से ज्यादा कौवों और हस्तसाल के डीडीए पार्क में 16 पक्षी मृत मिले हैं। पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को इनके सैंपल जांच के लिए जालंधर प्रयोगशाला भेजें। दिल्ली पशुपालन विभाग के डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन में 20 से ज्यादा कौवों की मौत हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मौत का कारण बर्ड फ्लू संक्रमण है या नहीं। वहीं छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चार कौवे मृत मिले हैं।जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया बालोद से 13 किलोमीटर दूर पोंडी गांव में मृत मिले चार कौवों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं।दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 में 20 से ज्यादा कौवों और हस्तसाल के डीडीए पार्क में 16 पक्षी मृत मिले हैं। पशुपालन विभाग ने शुक्रवार को इनके सैंपल जांच के लिए जालंधर प्रयोगशाला भेजें। दिल्ली पशुपालन विभाग के डॉक्टर राकेश सिंह ने बताया कि कुछ दिन में 20 से ज्यादा कौवों की मौत हुई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मौत का कारण बर्ड फ्लू संक्रमण है या नहीं। वहीं छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में चार कौवे मृत मिले हैं।जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया बालोद से 13 किलोमीटर दूर पोंडी गांव में मृत मिले चार कौवों के सैंपल भोपाल भेजे गए हैं।

इसे भी पढ़े:Indian Army Updates: गंभीर तनाव में सेना के आधे से अधिक जवान-अध्ययन

अब तक 6 राज्यों में फ्लू की पुष्टि

अब तक 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इन राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए एक्शन प्लान के मुताबिक कदम उठाने को कहा है। सरकार ने कहा जो राज एवियन इनफ्लुएंजा से अछूते हैं,उन्हें पक्षियों की असामान्य मौत पर नजर रखनी चाहिए और तत्काल रिपोर्ट करें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

केरल से पोल्ट्री की आपूर्ति पर रोक

केरल में बर्ड फ्लू फैलने के बाद दक्षिण कन्नड़ के जिले प्रशासन ने पड़ोसी राज्य से पोल्ट्री फॉर्म की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। दक्षिण कन्नड़ के उपायुक्त केवी राजेंद्र ने अधिसूचना जारी कर कहा, बर्ड फ्लू के मद्देनजर जिले से केरल जाने वाले वाहनों को वापस आने पर संक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए ताकि बर्ड फ्लू का खतरा ना हो।

राज्यों का दौरा करेगी केंद्र की टीमें

Bird Flu Updates: केरल हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय टीमों को निगरानी व महामारी की जांच के लिए तैनात किया गया है। हरियाणा के पंचकुला में दो पोल्ट्री फॉर्म के सैंपल में एवियन इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है। वहीं गुजरात के जूनागढ़ में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर पाली जैसलमेर और मोहर जिलों में मारे गए लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

https://www.firstpost.com/india/centre-says-bird-flu-confirmed-in-six-states-over-1-60-lakh-poultry-to-be-culled-in-haryana-9185181.html

मंत्रिमंडल न मिलने से नाराज Sachin Pilot गुट, Ashok Gehlot पर दवाब
Share.
Exit mobile version