राजधानी दिल्ली के एसिड अटैक मामले में अब मुख्य आरोपी जितेंद्र को 24 घंटे के अंदर ही क्लीन चिट मिल गई है. दरअसल, पीड़ित छात्रा ने कहा था कि जितेंद्र ने इशान और अरमान के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंका था. जबकि, जितेंद्र ने कहा था कि जिस समय की वो युवती बात कर रही है, उस (big U turn in acid attack case) वक्त को करोल बाग में था. पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए तो जितेंद्र सच में ही करोल बाग में अपनी मोटरसाइकिल पर नजर आया.
दिल्ली युनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की छात्रा ने आरोप लगाया था- 24 अक्टूबर को मैं दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से जा रही थी. तब जितेंद्र, इशान और अरमान ने मुझ पर एसिड अटैक किया. मैंने खुद का चेहरा बचाने की कोशिश की. इसलिए मेरे दोनों हाथ झुलस गए. जितेंद्र बाइक चला रहा था. उसके पीछे ईशान और अरमान बैठे हुए थे. इस दौरान अरमान ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार का सख्त फैसला, इस तारीख से नहीं चल पाएंगे Non-BS VI वाहन
