अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व में शांति प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है. इजरायल ने घोषणा की है कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के 24 घंटे के भीतर गाजा में युद्धविराम (big news on Gaza ceasefire) लागू हो जाएगा. यह समझौता ट्रंप की तरफ से पेश किए गए गाजा पीस प्लान के पहले चरण का हिस्सा है, जिस पर बुधवार सुबह मिस्र में हस्ताक्षर हुए.
इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘आज कैबिनेट की बैठक के 24 घंटे के भीतर गाजा में युद्धविराम होगा. बंधकों की रिहाई के बाद सेना गाजा के लगभग 53% हिस्से पर नियंत्रण रखेगी. पहले चरण के अंतिम ड्राफ्ट पर आज सुबह मिस्र में हस्ताक्षर किए गए हैं.’
जब पूछा गया कि क्या समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, तो इजरायली सरकार की प्रवक्ता ने कहा, ‘योजना को आज सुबह मिस्र में अंतिम रूप दिया गया है.’
इजरायल के साथ समझौते के लिए हमास मारवान बरगौती की रिहाई की भी मांग कर रहा था लेकिन इजरायल ने साफ किया है कि उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘बरगौती इस रिहाई का हिस्सा नहीं होंगे.’
इजरायल-हमास के बीच हुए समझौते के तहत हमास सभी 48 बंधकों को रिहा करेगा जिसमें 20 जीवित और बाकी मृत लोगों से शव शामिल हैं. बदले में इजरायल भी फिलिस्तीनी लोगों और मृत फिलिस्तीनियों के शव वापस करेगा.
big news on Gaza ceasefire – फिलिस्तीन के जाने-माने नेता बरगौती लंबे समय से इजरायल की जेल में बंद हैं और आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. फिलिस्तीनी संगठनों ने उनकी रिहाई की लगातार कोशिश की है लेकिन इजरायल किसी हाल में उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं है.