चंडीगढ़ : पंजाब के उन शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है जो अस्थायी ड्यूटी (आरज़ी ड्यूटी) के तहत अपनी मनपसंद जगहों पर तैनात थे। पंजाब सरकार ने अब ऐसी 1000 अस्थायी ड्यूटियों को खत्म करने का (duty of Punjab teachers) फैसला लिया है। इसके तहत दिसंबर 2025 तक सभी शिक्षकों को उनकी मूल तैनाती वाली जगहों पर वापस भेजा जाएगा।
duty of Punjab teachers – सूत्रों के अनुसार, इन शिक्षकों की तैनाती राजनीतिक पहुंच और अफसरशाही के दबाव के कारण मनचाहे स्टेशनों पर की गई थी। अब सरकार के आदेश के बाद, उन्हें अपने मनपसंद स्टेशन छोडऩे पड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है और बाकी बचे सभी शिक्षकों को भी दिसंबर तक उनके मूल कार्यस्थलों पर भेज दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग का कहना है कि विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायिक अफसरों के प्रभाव के चलते अस्थायी ड्यूटियों को बढ़ाने का दबाव हमेशा बना रहता था। इसके कारण पिंड (ग्रामीण) और सीमावर्ती जिलों में शिक्षकों की भारी कमी हो गई थी, जिससे शिक्षा में समानता का सिद्धांत प्रभावित हो रहा था। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत अब अस्थायी ड्यूटियों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह कदम राज्य में शिक्षकों की समान और न्यायसंगत तैनाती सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था।