मध्य प्रदेश के भोपाल में एक महिला ने पिता से बदला लेने के लिए उसके चार साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पहले बच्चे को चींटी मारने का पाउडर मिलाकर खाना (woman murdered innocent) खिला दिया. इसके बाद उसने बच्चे को एक कंटेनर में बंद कर दिया. फिर जब बच्चे की तलाश शुरू हुई और उसे लगा कि उसके घर की तलाशी ली जा सकती है तो उसने बच्चे के शव को पहले बाहर फेंका और फिर आग लगा दी.
ये मामला साल 2023 का है, जब बदले की आग में जलते हुए एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी. भोपाल के बैरागढ़ चीचली में एक बच्चा अपने घर से खेलते-खेलते पड़ोस के घर में चला गया और रोने लगा. उसे भूख लगी थी. मासूम ने पड़ोस वाली आंटी सुनीता सोलंकी से खाना मांग लिया. सुनीता बच्चे के पिता से बदला लेना चाहती थी. ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाया और अपना बदला लेने की कोशिश की.