भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार देर रात नशे में धुत युवकों ने रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हेड कांस्टेबल दौलत खान पर हमला कर दिया. आरोपियों ने जवान की वर्दी (constable Daulat Khan’s uniform tearful) फाड़ दी, गाली-गलौज की और धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं. घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं.
इसे भी पढ़ें – नीमच कृषि मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टेंपो ने कुचला, मंदसौर से आया था उपज बेचने
दरअसल, शनिवार देर रात करीब 2 बजे जीआरपी की टीम स्टेशन परिसर में मौजूद बंसल वन की दुकानें और रेस्टोरेंट बंद कराने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान कुछ युवक स्टेशन परिसर में कार में बैठकर शराब पी रहे थे. हेड कांस्टेबल दौलत खान की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने युवकों को वहां शराब पीने से रोका तो युवक आक्रामक हो गए. उन्होंने बहस करना शुरू कर दिया. इसके बाद युवकों ने दौलत खान पर हमला बोल दिया. उन्हें कार में गिराकर मारा. इस दौरान उनकी वर्दी फाड़ दी गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं.
constable Daulat Khan’s uniform tearful – दौलत खान को पिटता देख अन्य जवान उन्हें बचाने के लिए पहुंचे. हेड कांस्टेबल संदीप और कमल रघुवंशी ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी की. स्थिति बिगड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया.