Converted to another religion in Bhiwani, insulted idol of Hindu deity

अपराध
– फोटो : अमर उजाला


भिवानी जिले के कस्बा बहल क्षेत्र के एक गांव में दूसरा धर्म अपना हिंदू देवी देताओं की मूर्ति को अपमानित किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की विडियो भी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। बहल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

बहल पुलिस थाना में दी शिकायत में गांव बिधनोई निवासी सोमबीर ने बताया कि उसी के गांव के एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया है। उसका आरोप है कि गत 21 अगस्त को हिंदू समाज के देवी देवताओं की मूर्तियों पर आरोपी ने पेशाब कर अपमानित और खंडित कर दिया। मामले की विडियो भी पुलिस को सौंपने का दावा किया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरकत में आ गई। 

जांच अधिकारी के अनुसार

बहल पुलिस थाना एसएचओ सुमित कुमार ने बताया कि ग्रामीण की तरफ से हिंदू देवी देवता की मूर्ति खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Share.
Exit mobile version