
भिवानी: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों से बरामद मैगजीन व कारतूस।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गुर्गें स्वतंत्रता दिवस पर भिवानी में गैंगवार को अंजाम देने वाले थे। हालांकि पुलिस की सुरक्षा की पुख्ता तैयारियों ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और रविवार रात को गांव बापोड़ा-बलियाली रोड पर बने शराब के ठेके के समीप से पांच गुर्गाें को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों के पास से ऑटोमेटिक गन सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट व अन्य प्रकार के मामले में विभिन्न थानों में केस दर्ज है।
भिवानी पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक भारी मात्रा में कारतूस व अवैध हथियार लिए गांव बापोड़ा से बलियाली की तरफ जाने वाले रोड पर एक शराब के ठेके के समीप खड़े हैं। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ प्रथम सदस्य एएसआई अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक और विकास ने बताया कि थाना बवानीखेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव बोहल निवासी सचिन के साथ उनकी दोस्ती है। सचिन गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान और अन्य जगहों पर सचिन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, मारपीट व अन्य धाराओं के तहत 12 केस दर्ज है।
साल 2022 में सचिन के दोस्त दुर्गा कॉलोनी निवासी रवि की भिवानी में हत्या कर दी गई थी। रवि की हत्या का बदला लेने की जिम्मेवारी सचिन ने उन्हें सौंपी थी। इसीलिए वे स्वतंत्रता दिवस पर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूत्रों के हवाले से पता चला कि आरोपी भिवानी निवासी हरिया नामक बदमाश की हत्या की फिराक में थे।
आरोपियों के पास से यह हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी विकास के पास से एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। वहीं, दीपक उर्फ भोंदी के पास से भी पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी नवीन के पास से पुलिस ने दो मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी मोहित के पास से पुलिस ने 45 कारतूस व एक मैगजीन बरामद की है। इसके अलावा आरोपी महेंद्र से एक पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद हुई है।
विकास और दीपक पर हत्या का केस दर्ज
आरोपी विकास पर तोशाम पुलिस थाना में हत्या, मारपीट व आबकारी अधिनियम के तहत तीन केस दर्ज है। आरोपी दीपक पर बहल पुलिस थाना में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत एक केस दर्ज है।
रवि की हत्या का बदला लेना था मकसद
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक और विकास बवानीखेड़ा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव बोहल निवासी सचिन के दोस्त हैं। सचिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव शूटर है और सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले का आरोपी है। फिलहाल वह जेल में बंद है। 2022 में सचिन के भिवानी में दुर्गा कॉलोनी निवासी दोस्त रवि की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही सचिन अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। सचिन ने ही आरोपी दीपक, विकास और उत्तर प्रदेश निवासी गिरफ्तार आरोपियों की जान-पहचान करवाई थी। इसके बाद सचिन ने इन्हें रवि की हत्या मामले के आरोपी को मारने का जिम्मा सौंपा। इस वारदात को अंजाम देने के लिए सचिन ने ही आरोपियों को विभिन्न जगहों से हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपियों को पता चला कि बदमाश जेल से बाहर आया हुआ है। इसीलिए वे बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि सचिन को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके पूछताछ की जाएगी।
जिले में किसी भी प्रकार के संगठित अपराध या किसी भी गिरोह के सदस्यों को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा। जिले में आम जनता व व्यापारी वर्ग के लोगों को किसी भी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से डरने की जरूरत नहीं है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व वांछित अपराधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। -वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक, भिवानी।