भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विवाद थम नहीं रहा है। इस विवाद में अब भीम सेना भी कूद पड़ी है। भीम सेना चीफ (Bhim Sena Chief) नवाब सतपाल तंवर ने बुधवार को नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। तथा भीम सेना ने कानपुर हिंसा में नूपुर शर्मा के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर बरसे पत्थर, दो गुटों में कहासुनी के बाद बढ़ी बात
Bhim Sena Chief – भीम सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि नूपुर शर्मा ने नबी का अपमान किया है, जिससे करोड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जानबूझ कर नूपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर रही है। तंवर ने योगी सरकार पर भी सवाल उठाए कि कानपुर दंगे की असली मास्टरमाइंड नूपुर शर्मा है तो ऐसे में योगी सरकार ने उसको आरोपी क्यों नहीं बनाया।
सतपाल तंवर ने कहा कि नूपुर शर्मा जैसी नेता को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है। इसे तुरंत जेल भेजना चाहिए या देश निकाला दे देना चाहिए। उनका कहना है कि नूपुर शर्मा द्वारा की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी से भारत पूरे दुनिया जगत में बदनाम हो रहा है।
इसे भी पढ़ें – सत्येंद्र जैन और उनके एक करीबी के घर ED ने ढूंढा ‘खजाना’; 2.82 करोड़ नकद और सोने के 133 सिक्के बरामद