पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति को अपना त्यागपद भी भेज दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह इस्तीफा दिया है. बनवारी लाल ने साल 2021 में पंजाब के 36वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मान ने मिशन रोजगार के तहत युवाओं को सौंपे 518 जॉब लेटर
निजी कारणों का दिया हवाला
जानकारी के अनुसार बनवारी लाल पुरोहित ने त्यागपत्र में अपने व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण, पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के पद से इस्तीफा दिया है.
तीन बार रहे हैं लोकसभा सांसद
बनवारी लाल 1978 में नागपुर पूर्व क्षेत्र से और 1980 में नागपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था. वहीं, 1984, 1989 और 1996 में वह तीन बार नागपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे.