उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का तहखाना धनतेरस पर खुल गया है. 54 साल बाद मंदिर का तहखाना खुला है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की (Banke Bihari’s treasury will open) ओर से गठित की गई कमेटी के 11 सदस्यों की मौजूदगी में ये तहखाना खुला है. तहखाने से निकले हर सामान की लिस्ट भी तैयार की जाएगी.
Banke Bihari’s treasury will open – 54 साल बाद श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के तहखाने का राज खुल रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि तहखाने के अंदर से हीरे-जेवरात और सोना-चांदी निकल सकता है. द्वार खुलने के बाद अब गैस बाहर निकाली जा रही है. 1971 में इससे पहले मंदिर का तहखाना खोला गया था और फिर सील कर दिया गया था, तब से लेकर ये तहखाना बंद था.