राजस्थान का चित्तौड़गढ़ विज्ञान, संस्कृति और ऐतिहासिक विविधता का अद्भुत संगम है. यहां रावतभाटा कस्बा है, जहां पर परमाणु ऊर्जा की सात इकाइयां हैं, जिनसे बिजली का उत्पादन होता है. रावतभाटा में विज्ञान और वैज्ञानिकों के प्रति सम्मान हर जगह दिखाई देता है. यहां की सड़कों, आवासीय कॉलोनियों, और (Atomic Bhabha Nagar) सार्वजनिक स्थानों का नाम परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान देने वाले महान वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया है.
डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई जैसे दिग्गजों के नाम पर यहां की कॉलोनियों के नाम हैं, जैसे कि विक्रम साराभाई कॉलोनी और भाभा नगर. यहां का पोस्ट ऑफिस भी डॉ. होमी जहांगीर भाभा के नाम पर है, जो न केवल जागरूकता फैलाता है, बल्कि भावी पीढ़ियों को प्रेरित भी करता है.