नई दिल्ली : मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने पश्चिमी जोन के (ASI Suspended) जनकपुरी (दक्षिणी) वार्ड का निरीक्षण किया और क्षेत्र में निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली नागरिक सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया।इस दौरान पाया कि सड़क के किनारे कूड़ा, अवैध मलबा व बिल्डिंग मैटेरियल पड़ा है। वार्ड की सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही को लेकर मेयर ने फटकार लगाई। साथ ही एएसआई यशपाल को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया।
इसे भी पढ़ें – उत्तर पूर्व दिल्ली में सड़क दु्र्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल
ASI Suspended – उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कूड़ा व अवैध मलबा को उठाया जाये। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों व सड़कों पर कूड़ा व अवैध मलबा डालने पर सख़्त कार्रवाई हो और चालान काटा जाए। दिल्ली की सफ़ाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि वे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के वार्डों का दौरा करती रहेंगी ताकि वास्तविकता पता किया जा सके।
इसे भी पढ़ें – जौहरी की दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने 52 लाख रुपये के गहने लूटे
उन्होंने कहा कि केजरीवाल मॉडल के अनुरूप हम निगम में बेहतर स्वच्छता, प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य कर रहे।मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने प्राथमिक स्कूल शिव नगर का भी निरीक्षण किया और पाया कि स्कूल बहुत छोटा है और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में है। साथ ही स्कूल में सुविधाओं का भी अभाव है। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस स्कूल को पास के किसी अन्य निगम स्कूल में शिफ़्ट किया
जाए।