लुधियाना : लुधियाना वैस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु अपनी पूरी निष्ठा, लगन व ईमानदारी से लुधियाना वासियों के लिए पिछले करीब 28 वर्षों से अथक सेवा कर एक मिसाल बन गए हैं। वे वर्ष 1997 में पहली बार माडल ग्राम से पार्षद बनने के बाद 2002 और 2007 में भी पार्षद चुने गए । वर्ष 2012 में लुधियाना वैस्ट विधानसभा क्षेत्र से 35 हजार वोटों से जीतकर विधायक बने और 2017 में भी 36 हजार वोटों से जीतकर दोबारा विधायक बने। उनकी काबलियत को (ashu has been effective) देखकर पंजाब सरकार ने उन्हें अहम विभाग फूड एंड सप्लाई मंत्री बनाया।
केजरीवाल द्वारा बार-बार यह कहे जाने पर कि अगर उपचुनाव में आशु को जिताया तो कोई काम नहीं होंगे क्योंकि सरकार तो हमारी है। केजरीवाल के इन बयानों से हल्का वेस्ट की जनता में आशु के प्रति विश्वास ओर बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि 2012 में पहली बार विधायक बने आशु ने 5 साल विपक्ष में रहकर ही हल्का वेस्ट की नूहार बदलने की नींव रखी। आशु ने तत्कालीन अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में हल्का वेस्ट के लिए कई अहम प्रोजेक्ट मंजूर करवाकर उन पर काम भी शुरू करवाया। आशु की इस कार्यशैली को देख लोगों में उनके प्रति विश्वास इतना बढ़ गया कि 2017 में आशु के पक्ष की ही लहर चली।
ashu has been effective – विधायक परगट सिंह का कहना है कि इस एरिया में उनके काफी दोस्त और परिवार रहते हैं जो बताते हैं कि आशु ने पहली बार विधायक बन विपक्ष में रहकर वो काम शुरू करवा दिए थे जो मौजूदा सरकार साढ़े 3 साल में नहीं कर सकी। विधायक परगट सिंह का कहना है आशु के शुरू करवाए कामों को अपना कहकर बेशक विपक्ष आपकी पीठ थपथपा रहा है लेकिन वेस्ट के लोग भली भांति जानते हैं कि उनके एरिया में विकास की रेल किसने और कब चलाई थी। प्रगट सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में हल्का वेस्ट विकास की रफ्तार थम गई है हां यही आम आदमी पार्टी की लोगों को देन है।