दिल्ली विधानसभा में सोमवार का दिन काफी हंगामेदार रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे और नारेबाजी के बीच भाजपा के तीन विधायकों को सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा पर पटियाला में FIR, केजरीवाल पर किया था ‘आपत्तिजनक’ ट्वीट
Arvind Kejriwal – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर ‘आप’ के तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सोमवार को भाजपा के तीन विधायकों वअनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ‘आप’ विधायक केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता की टिप्पणी पर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंदर गोयल ने गुप्ता के माफी मांगने और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग की।
इसे भी पढ़ें – गलती छुपाने में जुटे अरविन्द केजरीवाल, कहा कश्मीरी पंडितों पर नहीं,भाजपा पर हंस रहे थे
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए। विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद, ‘आप’ के नेता आसन के सामने आ गए और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मोहिंदर से लिखित में अपनी बात रखने को कहा और ‘आप’ विधायक की नारेबाजी के बीच सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।