दिल्ली में तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि यदि भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ” भाजपा में दम है तो निगम का चुनाव अभी कराए और जीतकर दिखाए, अगर भाजपा जीती तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूँगा।”
इसे भी पढ़ें – पुलिस ने किया खुलासा, माँ ने ही वॉशिंग मशीन में डालकर बच्ची को मारा
Arvind Kejriwal – दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”क्या चुनाव टाले जा सकते हैं? अपनी हार के डर से जो ये लोग चुनाव टाल रहे हैं, यह देश के साथ खिलवाड़ कर रहे है। मेरी प्रधानमंत्री जी से हाथ जोड़कर अपील है, कल बीजेपी रहेगी नहीं रहेगी, आम आदमी पार्टी रहेगी नहीं रहेगी, मोदी जी रहेंगे नहीं रहेंगे, केजरीवाल रहेगा नहीं रहेगा, यह जरूरी नहीं है, देश बचना चाहिए देश के साथ खिलवाड़ मत करो।”
इसे भी पढ़ें – सुब्रमण्यम स्वामी को कोर्ट ने किया तलब, BJP नेता पर किया था गलत ट्वीट
केजरीवाल ने आगे कहा, ”एक छोटे से चुनाव को जीतने के लिए आप इस देश की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। यह क्या है, यह बिल्कुल मंजूर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और दिल्ली की एक छोटी सी पार्टी से घबरा गए, एक छोटे से चुनाव से घबरा गए। क्या हिम्मत है यार तुम्हारे अंदर, लानत है। मैं चैलेंज करता हूं बीजेपी को हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर कराकर दिखा दो, जीतकर दिखा दो, हम राजनीति छोड़ देंगे।”