दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में हर घर को 24 घंटे नल से साफ पानी और यमुना की सफाई को लेकर चल रही योजनाओं पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को जल बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अधिकारियों को सभी कच्ची कॉलोनियों में 100 फीसदी सीवर कनेक्शन देने का आदेश दिया, जिससे गंदा पानी सीधे यमुना में न जाए।
इसे भी पढ़ें – हैरिटेज पार्क: माननीय राष्ट्रपति जी ने किया उद्घाटन,पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
Arvind Kejriwal – बैठक के दौरान बताया गया कि मार्च 2021 तक करीब 920 एमजीडी पानी की आपूर्ति की जा रही थी। पिछले एक वर्ष में इसे बढ़ाकर 986 एमजीडी कर दिया गया है। वहीं मार्च 2023 तक दिल्ली में पानी की आपूर्ति का स्तर 1110 एमजीडी तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी काम तय समय सीमा के अंदर पूरा करना है, इसके लिए उन्होंने युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 200 ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिसमें से 111 का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा 630 कच्ची कॉलोनियों में से 484 को सीवर लाइन से जोड़े जाने की जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली दंगे : अभी नहीं मिलेगी उमर खालिद को जमानत,बुधवार तक मामला टला
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में अभी 67.9 एमजीडी पानी को शोधित कर उपयोग में लिया जा रहा है। सरकार की योजना है कि मार्च 22 तक 107.9 एमजीडी तक इसे पहुंचा दिया जाए। जून 2022 तक इसे 155.9 एमजीडी करना है। अगले साल जून तक इसे 528.4 एमजीडी तक बढ़ाने का लक्ष्य है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यमुना की सफाई और जलापूर्ति को लेकर चल रही योजनाओं पर समीक्षा बैठक की।अब तक 484 कच्ची कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़े जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी