उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के बीच पहले बहस हुई और बहस हाथापाई में बदल गई, जो काफी देर तक चली. दरअसल, लड़के के फोन पर गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरी लड़की का फोन बॉयफ्रेंड के फोन आया था. ये देखते ही गर्लफ्रेंड आग बबूला हो गई और दोनों के (girlfriend turned furious) बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. फिर दोनों के बीच मारपीट होने लगी.
girlfriend turned furious – ये मामला गोमती नगर से सामने आया है, जहां एक कपल लड़ते-लड़ते थाने पहुंचा. गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कराया. प्रेमिका ने कहा कि वह और उसका प्रेमी पांच सालों तक लिव इन में रहे. इस दौरान उसके बॉयफ्रेंड ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.