बठिंडा: बीते दिनों थाना कैंट क्षेत्र में शराब ठेके से पिस्तौल की नोक पर नकदी लूटने वाले आरोपियों की तलाश में निकली सीआईए पुलिस टीम पर रविवार शाम को गोलीबारी हुई। इस दौरान (encounter between police and miscreants) परसराम नगर में आरोपी अमरजीत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे ए.एस.आई. सुखप्रीत सिंह घायल हो गए। उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद आरोपी अमरजीत अपने साथियों राजीव और रोहित के साथ फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को नहर के पास घेर लिया। वहां भी अमरजीत ने दोबारा पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में अमरजीत और राजीव की टांग में गोली लगी, जबकि रोहित ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ थाना केनाल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
encounter between police and miscreants – एसएसपी अमनीत कोंडल ने सोमवार सुबह प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शराब ठेके से हुई लूट की वारदात में शामिल थे और घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित के घर परसराम नगर में छिपे हुए हैं, जिस पर सीआईए की टीम ने छापा मारा। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है कि वह लाइसेंसी है या अवैध। आरोपी अमरजीत सिंह का एक साथी जेल में बंद है, जिससे वह लगातार संपर्क में था। पुलिस को शक है कि हथियार आरोपी को जेल में बंद व्यक्ति ने मुहैया करवाया होगा। इस संबंध में गहराई से जांच की जा रही है।