ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन करोड़ रुपये मूल्य की एंबरग्रीस बरामद की। एक अधिकारी (Ambergris Worth 3 Crore Recovered) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एंबरग्रीस व्हेल मछली की उल्टी होती है जिसका इस्तेमाल मंहगे परफ्यूम बनने में किया जाता है और इसलिए यह ऊंचे दामों में बिकती है।
इसे भी पढ़ें – निलंबन से सिर्फ सांसदों का अपमान नहीं, 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया गया : राहुल गांधी
वागले एस्टेट पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किरनकुमार कबाड़ी ने कहा कि सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति तस्करी का कुछ सामान बेचने के लिए उनके अधिकार क्षेत्र वाले एक होटल के पास आएंगे। पुलिस ने दोनों को उक्त स्थान से पकड़ लिया और उनके पास से तीन करोड़ रुपये मूल्य की एंबरग्रीस बरामद की। ये दोनों व्यक्ति पड़ोसी तटीय रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें – निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, संसद भवन से विजय चौक तक किया पैदल मार्च
Ambergris Worth 3 Crore Recovered – उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।