
जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हरियाणा के अंबाला के मुलाना क्षेत्र में खेत में गए अधेड़ आयु के व्यक्ति की डंडे से पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि आरोपी और मृत व्यक्ति दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। वारदात रुकड़ी गांव के खेतों में घटित हुई है। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमएम मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार मंगलवार को रूकड़ी का रहने वाला 55 वर्षिय गुरनाम सिंह अपने खेतों में गया। जहां उसकी गांव के ही रहने वाले प्रदीप के साथ बहस शुरू हो गई जोकि गाली गलौज में बदल गई। प्रदीप ने अचानक गुरनाम सिंह के सिर पर डंडे मारने शुरू कर दिए। डंडे के कई प्रहारों से गुरनाम की मौके पर ही मौत हो गई। खुन से लथपथ गुरनाम का शव पुलिस को खेतों में मिला।