उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में बीते 3 तीन सालों से काम कर रहे फर्जी डॅाक्टर को पोल खुल गई है. आरोपी डॉक्टर मां की मौत का बहाना बनकर फरार हो गया है. मामले (heart doctor took fake degree) के सामने आने के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि भाई-बहन के बीच विवाद के बाद फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़ हुआ है.

फर्जी आरोपी डॉक्टर की पहचान अभिनव सिंह के तौर पर हुई है, जो कि बीते 3 सालों से मेडिकल कॉलेज ललितपुर में अपने जीजा के नाम की एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था. इस बात का खुलासा अभिनव और उनकी डॉ सोनाली सिंह के बीच चल रहे संपत्ति विवाद के बाद हुआ है. बहन ने मेडिकल कॉलेज ललितपुर के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें – कानपुर कोर्ट में देर रात तक चली गवाही! न्यूयॉर्क में मौजूद गवाह ने ऑनलाइन दिया बयान, तकनीक का अनोखा इस्तेमाल

बहन ने अपने पत्र में लिखा कि ललितपुर के तालाबपुरा का रहने वाला मेरा भाई अभिनव सिंह, पति राजीव गुप्ता के नाम की फर्जी लगाकर हृदय रोग विशेषज्ञ की नौकरी कर रहा है. इस खुलासे के होते ही फर्जी डॉक्टर दो लाइन का इस्तीफा देकर अस्पताल से फरार हो गया. इस्तीफे में अभिनव ने लिखा कि मेरी मां का देहांत हो गया. इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं.

heart doctor took fake degree – यह मामला फर्जी फोटो लगाकर नौकरी पाने का है. भाई के खिलाफ उसकी बहन ने पत्र लिखकर शिकायत की थी, जिसमें उसने पति के नाम के नाम की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने की बात कही थी. आरोपी संविदा फर्जी डॉक्टर भागा हुआ था. ऐसा कहा जा रहा है कि भाई-बहन के मध्य प्रदेश के खुरई और सागर इलाके की संपत्ति को लेकर हुए विवाद के बाद बहन ने अस्पताल में शिकायत की है.

Share.
Exit mobile version