साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ने वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का आरोप लगाया है. आरोपी का नाम स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती है, जोकि दिल्ली कैंपस का संचालक था. हालांकि, आरोपी अब भी फरार है. शिकायत मिलने पर वसंत कुंज (नार्थ) पुलिस ने (Allegations of molestation) मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें – जेवर एयरपोर्ट से खुलेंगे नौकरी के द्वार… इन लोगों की बढ़ेगी डिमांड, मिलेंगी हजारों जॉब्स
Allegations of molestation – पुलिस ने इंस्टिट्यूट का CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने संस्थान के बेसमेंट से आरोपी की वोल्वो कार भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक, कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था. इस पूरे घटनाक्रम पर शृंगेरी (कर्नाटक) से दक्षिणाम्नाय श्रीशारदापीठ ने अपना बयान दिया है कि स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती के खिलाफ गंभीर कदम उठाए गए हैं. उनके आचरण और गतिविधियां अवैध, अनुचित और पीठ के हितों के खिलाफ रही हैं. इसी कारण उनसे पीठ के सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – मेरी फोटो के साथ पोस्टर लगाने की गुस्ताखी न करें… दिल्ली CM रेखा गुप्ता की दो टूक
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने सीधे-सीधे आरोप लगाए कि आरोपी उन्हें अश्लील मैसेज, गंदी भाषा का इस्तेमाल और शारीरिक छेड़छाड़ करता था. छात्राओं ने यह भी कहा कि कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन कर्मचारी उन्हें दबाव डालकर स्वामी की गलत मांगें मानने को कहती थीं. छात्राओं का आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती जबरदस्ती छूने की कोशिश करते थे.