दिल्ली से सटे नोएडा में घर लेना अब हर किसी का एक ख्वाब सा बन गया है. नोएडा दिन ब दिन डिवलप हो रहा है, जिस कारण यहां लोग अपना खुद का घर लेना पसंद कर रहे हैं. लेकिन कई लोग सस्ते के चक्कर में या फिर ब्रोकर की कही बातों में आकर अपना पैसा गंवा बैठते हैं. इसलिए घर लेने से पहले आपको हर चीज जांच लेना आवश्यक है. नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना के जरिये लोगों से सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर गांव की जमीन के 46 खसरा नंबरों पर संपत्ति खरीदने से बचने की अपील की है.
प्राधिकरण ने इन सभी खसरा नंबरों की लिस्ट जारी करने के साथ ही संपत्ति की खरीद-फरोख्त न करने के लिए लोगों को आगाह किया है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 ने खसरा नंबरों की सूची जारी की. अधिकारियों ने बताया कि संबंधित खसरा नंबर की जमीन पर अवैध रूप से निर्माणाधीन फ्लैट, दुकानें, ऑफिस स्पेस की खरीद-फरोख्त न करें. इससे आम लोगों को कोई वित्तीय नुकसान हो सकता है. अगर कोई संपत्ति खरीदता है तो वह उसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा.