अलकायदा टेरर मोड्यूल केस में गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुजरात की एंटी टेरेरिस्ट सेल ने झरखंड मूल की एक महिला को बेंगलुरू से अरेस्ट किया है. इस महिला पर संदिग्ध आतंकियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने और रेडिकलाइज्ड पोस्ट डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके पास मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (al qaeda terror module case) से उसके पाकिस्तान से संपर्क में होने की जानकारी मिली है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय समा परवीन के रूप में हुई है. इससे पहले इस मामले में 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से दो गुजरात, एक नोएडा और एक अन्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था.

al qaeda terror module case – इस गिरफ्तारी पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “गुजरात एटीएस ने पहले 4 AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. कल एक और महिला को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. यह महिला बहुत कट्टरपंथी है और इंटरनेट के ज़रिए एक आतंकी नेटवर्क चला रही थी. उसके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से पाकिस्तान से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं.

ULFA और अलकायदा दोनों से जुड़ाव

जानकारी के मुताबिक, वह अलकायदा से जुड़ी हुई थी. सूत्रों के अनुसार, समा परवीन कथित तौर पर पूर्वोत्तर स्थित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) से जुड़ी हुई है, और लंबे समय से ये फरार चल रही थी.

Share.
Exit mobile version