साल 2022 के कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने लुक्स से सभी को दीवाना बनाया हुआ है। ऐश्वर्या की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। काफी समय बाद ऐश्वर्या किसी बड़े इवेंट में नजर आई हैं। फिल्मों से भी वह काफी समय से दूर हैं। लास्ट ऐश्वर्या साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिले थे, लेकिन इसके बाद से वह फिल्मों से दूर हैं। अब ऐश्वर्या ने इस बारे में कान 2022 में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों वह इतने समय से फिल्मों से दूर हैं।

इसे भी पढ़ें – बादशाह ने नोरा फतेही का उड़ाया मजाक, डांस स्टेप को बताया पोछा लगाने जैसा

दरअसल, अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद की तुलना कछुए से ही है। उन्होंने कहा, ‘जो भी लास्ट 2 साल में हुआ वो एक नेचुरल पॉज(ब्रेक) था। मैं उनमे से हूं जो रियल रखते हैं सब और ऐसे ही मैं सब प्रायोरिटी के हिसाब से करती हूं। ये 2 साल काफी चैलेंजिंग रहे हैं और मेरा पूरा फोकस रिएलिटी पर है। मैं उनमे से नहीं हूं जो सोचें कि ओह माई गॉड साल में मेरी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।’

Aishwarya Rai Bachchan – ऐश्वर्या ने आगे कहा, ‘बहुत ही आसानी से, जब पूरा वर्ल्ड और हमारा परिवार और लाइफ एक्सपीरियंस कर रहा था उस टाइम। मैं खुशनसीब हूं कि मैं नेचुलरी रिएलिटी पर फोकस कर सकती हूं ना कि ये सोचूं कि ओह माई गॉड इतने साल से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।

इसे भी पढ़ें – कंगना को घाट पर नहीं मिली परमीशन, नाव पर ही किया ‘तू है धाकड़’ का प्रमोशन

ऐश्वर्या जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं उतनी ही शानदार वह मां हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद से वह फिल्मों के साथ-साथ उसका भी पूरा ध्यान रखती हैं। इतना ही नहीं वह आराध्या के जन्म के बाद से फिल्मों में पहले के मुताबिक कम एक्टिव रहती हैं। वह आराध्या की पढ़ाई, उनकी परवरिश का पूरा ध्यान रखती हैं और एक मां की जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं।

Share.
Exit mobile version