आंखों में जलन, सांसों में घुटन… सुबह घर से बाहर निकलिए तो ऐसा लगता है मानो किसी गैस चैंबर में आ गए हों. देशभर में रोशनी का त्योहार दिवाली धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस दौरान खूब पटाखे भी जलाए गए. पटाखों से निकलने वाले जहरीले धुएं का असर अबतक दिख रहा है. बुधवार को भी दिल्ली सहित देश के इन 10 शहरों की हवा रेड जोन में रही. इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अब भी 300 के पार है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. बुधवार सुबह दिल्ली का AQI 345 दर्ज किया गया.
समीर एप के मुताबिक, हरियाणा के जिंद में दिवाली के बाद प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां बुधवार को AQI 386 दर्ज किया गया. यहां पराली जलाने के साथ-साथ दिवाली पर जमकर पटाखे फोड़े गए. वहीं, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर बसे नारनौल की हवा भी बेहद खराब दर्ज की गई. दिवाली पर रातभर हुई आतिशबाजी ने हालात और बिगाड़ दिए. बुधवार सुबह को जिंद का एक्यूआई 370 दर्ज किया गया.
रोहतक और गुरुग्राम का AQI 300 के पार
रोहतक में भी हवा की स्थिति चिंताजनक है. दिवाली के बाद बुधवार को यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम में भी दिवाली पर खूब पटाखे जलाए गए. यहां AQI 311 दर्ज किया गया. बुधवार सुबह को गुरुग्राम में हल्का धुंध छाया रहा और दृश्यता भी कम रही.
शहर का नाम- एयर क्वालिटी इंडेक्स
- दिल्ली 345
- जिंद 386
- नारनौल 370
- रोहतक 350
- गुरुग्राम 311
- बहादुरगढ़ 289
- भिवाड़ी 332
- सिरसा 330
- बल्लभगढ़ 308
- चरखी दादरी 364
भिवाड़ी, सिरसा और बहादुरगढ़ में कैसी है हवा?
वहीं, बहादुरगढ़ की हवा भी बेहद खराब रही. यहां का AQI खराब श्रेणी में है. बहादुरगढ़ का AQI बुधवार सुबह सात बजे 289 दर्ज किया गया. राजस्थान के औद्योगिक शहर भिवाड़ी में बुधवार सुबह हल्का धुंध छाया रहा. भिवाड़ी का AQI 332 दर्ज किया गया. हरियाणा का सिरसा में बुधवार को AQI 330 और बल्लभगढ़ में AQI 308 दर्ज किया गया. चरखी दादरी में AQI 364 दर्ज किया गया.
क्या है AQI का पैमाना?
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का पैमाना 0 से 500 तक निर्धारित है, जहां 050 तक की हवा को अच्छी, 51100 संतोषजनक, 101200 मध्यम रूप से प्रदूषित, 201300 खराब, 301400 बहुत खराब और 401500 के बीच की हवा को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है.