यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

लखनऊ। सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ने सपा से हाथ मिलाने और सपा एक भी सीट नहीं देगी तो भी वह सपा के साथ ही रहने का दावा करने पर आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लमीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का कहना है कि उनकी पार्टी ने प्रदेश की 100 सीटों को चुनकर उन पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला कर चुकी थी, और पार्टी अपने इस फैसले पर अभी भी कायम है। यूपी में पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सपा के साथ ओम प्रकाश राजभर द्वारा गठबंधन किये जाने पर उन्होंने कहा कि ‘फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राजभर सिर्फ अपनी पार्टी के साथ सपा के साथ गये हैं या भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गये हैं। यह तो अभी स्पष्ट नहीं

हुआ है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘अब यह देखना होगा कि एआईएमआईएम को सपा के साथ ओम प्रकाश राजभर के गठबंधन में शामिल किया जाता है। फिर हमारी पार्टी को अछूत समाज कर बाहर किया जाएगा। यह तो राजभर से बात करने पर ही साफ हो पाएगा। ‘

अब राजभर से एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की बातचीत के बाद ही सब पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी तो सौ सीटों पर लड़ेगी, फिलहाल सपा तो हमारी पार्टी को सौ सीटें देने से रही।’

एआईएमआईएम पश्चिमी यूपी में अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इस वक्त वहां कई जगह शोषित वंचित सम्मेलन को आयोजित किया जा रहा है जिनमें कुछ सम्मेलनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे।

Exit mobile version