बिहार के मुंगेर में एक दुल्हन शादी के मंडप से ही भाग गई. जयमाला होते ही उसे मंडप पर लाया गया. वहां उसने सात फेरे लेने से पहले रसगुल्ला खाया. फिर दूल्हे से बोली- मैं हाथ (after eating rasgulla bride said) धोकर आती हूं. इधर दूल्हा उसका इंतजार करता रह गया और उधर दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई. दूल्हे को जैसे ही पता चला कि उसकी दुल्हन भाग गई है तो वो भड़क गया. उसने गुस्से में सेहरा फेंक दिया. उसके बाद बारात लेकर वापस लौट गया.
after eating rasgulla bride said – वहीं, लड़की के परिजन सीधे थाने पहुंचे. पुलिस ने बेटी को ढूंढने की गुहार लगाने लगे. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत का है. यहां अरुण मंडल की 21 साल की बेटी नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की बुधवार को शादी थी. गाजे बाजे के साथ दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया. इसके बाद जयमाल की रस्म भी हंसी-खुशी हो गई. फिर बारी आई मंडप पर सात फेरे लेने की.
मजदूरी का काम करते हैं पिता
दुल्हन नेहा के पिता अजय मंडल ने बताया ‘हमारी चार बेटियां और दो बेटे हैं. हमलोग दिल्ली में पूरे परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करते हैं. हमने अपनी बड़ी बेटी नेहा की शादी पिछले साल संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार से तय की थी. शादी को लेकर ढाई लाख रूपये दहेज भी दिए थे. नवंबर 2024 में छठ पूजा के समय नेहा की शादी का दिन रखा गया था, लेकिन लड़के वालों ने किन्ही कारणों से मना कर दिया. जिसके बाद 23 अप्रैल 2025 की शादी का दिन रखा गया. लेकिन शादी के दिन ही बेटी भाग गई.’


