बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में पहलगाम में हुए अटैक पर पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की है. पाकिस्तान की तरफ से पहलगाम में किए गए आतंकी हमले को लेकर निशिकांत (Pakistan will end from earth) दुबे ने कहा, साल 2025 तक पाकिस्तान नामक देश का नाम पृथ्वी से खत्म हो जाएगा.
Pakistan will end from earth – दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका-देवघर लाइन पर देवघर और मोहनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच प्रस्तावित महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखी. इसी दौरान उन्होंने पहलगाम अटैक को लेकर बात की. बीजेपी सांसद ने महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा, यह मोदी की गारंटी है – आपको इस पर भरोसा करना चाहिए. मोदी जी जो भी कहते हैं, आपने उसे हमेशा सच होते देखा है.
“पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा”
इसी के बाद सांसद ने पहलगाम अटैक का जिक्र किया. उन्होंने कहा, मैं यह कह सकता हूं कि आज जो देश के हालात है और जिस ढंग से हिंदुस्तानियों को खासकर हिंदूओं को चुन-चुन कर मारा है पाकिस्तानी आर्मी ने, आज मैं यहां से आपको बोल कर जा रहा हूं कि बिहार में जो माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सब आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, साल 2025 के बाद इस धरती पर से पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा.
भारत ने उठाए सख्त कदम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को आतंकी हमला हुआ. इस अटैक में 26 टूरिस्ट की जान गई, जिसमें दो विदेशी टूरिस्ट भी थे. इसी के साथ कई लोग घायल भी हुए. इस अटैक के बाद से ही पहलगाम समेत कई इलाकों में दहशत फैल गई. इसी के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर आ गई है और पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं. अभी तक कई आतंकवादियों के घरों को ढेर कर दिया गया है, साथ ही पाकिस्तानियों का वीजा भी रद्द कर दिया गया है.