उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डेढ़ घंटे चली वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद देर रात शहर का पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला नई सड़क में उतर (Action Against Violence) गया। सात कंपनी पीएसी, 14 थानों की फोर्स, पीआरवी, डायल 112 ने नई सड़क को घेर लिया। चंद्रेश्वर हाते में कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम फोर्स के साथ पहुंचे और वहां लोगों से पूछताछ की।नई सड़क, दादा मियां चौराहा, यतीमखाना, तलाक महल, बीडी मार्केट, पेंचबाग की सड़कों पर केवल खाकी वर्दी दिख रही थी। अंदर की गलियों में पीएसी को तैनात किया था। सायरन व हूटरों की आवाज से सन्नाटा तोड़ती गाड़ियों के पीछे की रणनीति उपद्रवियों में खौफ पैदा करना था।

इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जिले में मौजूदगी, फिर भी हिंसात्मक उपद्रव होना संयोग है या प्रयोग ?

Action Against Violence – रात दो बजे तक सदभावना चौकी में शासन की तरफ से भेजे गए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजयपाल शर्मा, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, एडीजी जोन भानु भास्कर, कमिश्नर डॉ. राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा और एडीएम सिटी अतुल कुमार सहित सभी अधिकारी डटे थे। चौकी में बैठकर वीडियो और फोटोग्राफ्स से उपद्रवियों की पहचान की जा रही थी। मुखबिर तंत्र को हाई अलर्ट पर के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। पुलिस पर सीधे पथराव करने वाले और बमबाजों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई जा रही थी। दूसरी तरफ अफसरों के निर्देश पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज कराई जा रहीं थीं।

इस घटना का मुख्य मास्टरमाइंड फिलहाल पुलिस जौहर फैंस एसोसिएशन को मान रही है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि इनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।तीन एफआईआर में पुलिस ने जौहर फैंस एसोसिएशन के हयात जफर हाशमी, एहतशाम कबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम कुरेशी,अजिजुर, अमिर जावेद अंसारी समेत 40 को नामजद किया गया है।

इसे भी पढ़ें – जुमे की नमाज के बाद कानपुर में भारी उपद्रव, पथराव के बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज

 नई सड़क पर हुए हंगामे में पुलिस ने इस बात का भी ख्याल रखा कि अराजकतत्व पथराव और बवाल का भड़काऊ वीडियो न बना सके। पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ने के साथ ही एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन तोड़ दिए। चन्द्रेश्वर हाता निवासी शिवम की पास में ही दुकान है। शिवम ने बताया कि एक बगल की दुकान में कोल्ड ड्रिंक से लदा लोडर आया था। उपद्रवियों ने उसे भी निशाना बनाया और बोतलों से पेट्रोल बम बनाए थे।

Share.
Exit mobile version