1 नवंबर को पंजाब दिवस के मौके पर लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली महाबहस से पहले ‘आप’ ने आम आदमी पार्टी के आधिकारिक पेज पर महाबहस का टीजर (Great Debate) जारी किया है। यह वीडियो ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ शीर्षक से जारी किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विरोधियों को दोबारा बहस का न्यौता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह बहस अकेले एस.वाई.एल. पर नहीं बल्कि पंजाब के सभी मुद्दों पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – कैबिनेट मंत्री मीत हेयर की डॉ. गुरवीन कौर से हुई सगाई, खास मेहमानों ने की शिरकत

 Great Debate – 1 नवंबर 1966 को पंजाब का गठन हुआ, तब से लेकर अब तक खेती कैसे खत्म हुई, फायदे का धंधा कैसे घाटे का धंधा बन गया, पंजाब का पानी कहां-कहां लूटा गया, पंजाब में नशे का जाल कैसे बढ़ा, कैसे पंजाब के युवा विदेश भागने लगे, इन सभी मुद्दों पर बहस होगी।

Share.
Exit mobile version