राज्यसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार है. पार्टी ने पंजाब में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है. यह उपचुनाव 24 अक्टूबर को होगा. गुप्ता पंजाब प्लानिंग बोर्ड के वाइस चेयरपर्सन की भूमिका निभा रहे थे. राज्यसभा उपचुनाव के लिए (AAP bet) अपना नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया.
दरअसल, लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आप सांसद संजीव अरोड़ा ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह सीट खाली हो गई थी. संजीव अरोड़ा पंजाब के उद्योग मंत्री हैं.
इसे भी पढ़ें – जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली बनेगा अब ‘हरा सोना