आज पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने एम्स की अधारशीला रखी. वहीं, माना जा रहा है कि भाजपा ने इसके साथ ही चुनावी शंखनाद भी कर दिया है. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) ने भाजपा पर निशाना साधा है. हरियाणा AAP वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम हरियाणा में केवल चुनावी जुमले छोड़ने आते हैं. इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने रेवाड़ी में रखी एम्स की आधारशिला, कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया
नींव रखने में ही लग गए 9 साल
अनुराग ढांडा ने कहा कि जब चुनाव का समय होता है. पीएम मोदी को केवल उसी समय एम्स की याद आती है. सरकार को एम्स की नींव रखने में ही 9 साल लग गए हैं. ऐसा ही चलता रहा तो अस्पताल तो 2050 तक तैयार होगा. इसे भी पढ़ें – Farmers Protest : किसानों का रेल रोको आंदोलन, राजपुरा और अंबाला में पटरियों पर बैठे
MSP गारंटी कानून चुप्पी तोड़ें पीएम
ढांडा ने कहा कि रेवाड़ी के लोगों को वन रैंक-वन पेंशन का चुनावी जुमला भी याद है. लेकिन 10 साल सरकार चलाने के बावजूद भी यह सरकार वन रैंक-वन पेंशन नहीं दे पाई. अब पीएम अगर हरियाणा में आए हैं तो MSP गारंटी कानून पर भी उन्हें अपनी चुप्पी तोडनी चाहिए.