दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा नगर के सिविल अस्पताल में सिस्टर ड्यूटी रूम में आग लगने का मामला सामने आया है। आग की ख़बर अस्पताल में जैसे ही फैली कुछ देर के लिए (fierce fire broke out in civil hospital) अफरातफरी मच गई थी, बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट से नर्सिग रूम में लगी थी। आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग बुझाने काफी देर तक फायर ब्रिगेड वाहन का इंतज़ार करना पड़ा।
fierce fire broke out in civil hospital – सिस्टर रूम में अचानक काला धुआं फ़ैल रहा था, तभी स्टाफ के लोगों द्वारा आग लग जाने की बात कही स्टाफ के लोगों द्वारा पानी की टंकी के माध्यम से आग पर काबू पाया गया है, गनीमत रही की कोई जनहानि इस आग की घटना में नहीं हुई ,वहीं अस्पताल में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी नगर पालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी समय पर नहीं पहुंची।