बबिता फोगाट, दंगल गर्ल, गुरुवार को अपने ट्वीट के कारण विवादित बयान पर ट्रोल हुई | कॉमनवेल्थ खेलों में पहलवानी में गोल्ड मेडल जीत चुकी है, आमिर खान की दंगल मूवी इनकी बहन गीता फोगाट और इन पर बनी है तथा कुछ महीने पहले ही इन्होने बी.जे.पी जोइन किया था|

क्यों हुई ट्रोल?
दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में 2500 तबलीकी जमात के मिलने का बाद लोगो में डर और आक्रोश का माहौल है | कुछ लोग जानकर मुस्लिम समुदाय को टारगेट कर रहे है की उनके कारण ही कोरोनावायरस के मरीज़ो की संख्या 2500 पार हो गईं है | इसी बीच बबिता फोगट ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट में कुछ ऐसा लिखा की कुछ लोग उनके समर्थन में है तो कुछ उसे आपत्ति जनक मान रहे है|
यह भी पढ़े:- फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा के पिता का हुआ निधन
बबिता फोगाट ने लिखा की :-
फिर देखते ही देखते सोशल मीडिया में ये ट्वीट ट्रेंड करने लगा| इस ट्वीट को करीब 27000 बार रीट्वीट किया गया है और 8000 लोगो ने इस पर कमेंट किया है | लोग ने ट्रोल करते हुए कहा की यह ट्वीट एक राष्ट्रीय खिलाड़ी से उम्मीद नहीं थी|

ऐसी आपत्ति जनक भाषा इतनी फेमस पर्सनालिटी के लोग से उनुचित मान रहे है| उनक साथ साथ आमिर खान जिन्होंने प्रोडूस और एक्ट किया था दंगल में ट्रोल हुए, लोगो ने कहा की मूवी से पहले उनको कोई जनता भी नहीं था | कुछ USERS ने कहा की उन पर ऍफ़.आई.आर होनी चाहिए|
यह भी पढ़े:- क्रिकेटर : युवराज सिंह ने किस बॉलर खिलाफ ऐतिहासिक कारनामा और बॉलर का मुश्किल से सामना किया ?
ट्वीट का बवाल मच गया
जब ट्वीट का बवाल मच गया और आमिर खान का नाम भी बीच में आ गया तो,उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपनी सफाई पेश की कि डॉक्टर ,पुलिस,नर्स जो इस संकट के समय देश की ढा़ल बनकर खड़े हैं उन पर हमला करने वालों को और क्या संज्ञा दूं | इसमें मेरा किसी धर्म जाति विशेष के खिलाफ लिखने का कोई मकसद नहीं है | मैंने इस ट्वीट मे सिर्फ कोरोना सेनानियों पर हमलावरों के खिलाफ लिखा है और आगे भी लिखती रहूंगी|इसके बाद उन्होंने अपना पहला ट्वीट डिलीट कर दिया|
Image Source:- www.patrika.com