भोपाल : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए पढ़ो-पढ़ाओ योजना की घोषणा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा, पर श्री कमलनाथ अब (Shivraj Singh On Kamal Nath) गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं और लगातार पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से झूठ बुलवा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस सत्ता में आई तो महाकाल दर्शन नि:शुल्क होंगे : दिग्विजय सिंह
Shivraj Singh On Kamal Nath – श्री चौहान ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि गांधी परिवार ने पहले सबको ठगा था, लेकिन अब तो श्री कमलनाथ गांधी परिवार को ही ठग रहे हैं। कल उन्होंने मंडला में श्रीमती वाड्रा से जैसे घोषणाएं करवाईं, वे अपने भाषण में घोषणाएं करके बैठ गईं, फिर कहा कि एक और करो, एक और करो। अब ये भी नहीं पता कि श्रीमती वाड्रा ने ये घोषणाएं करने के पहले पढीं भी या नहीं।
इसे भी पढ़ें – आदिवासी अत्याचार का मुद्दा भी उठाएगी कांग्रेस, कमलनाथ को एंटी इनकंबेंसी पर अधिक भरोसा
श्री चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रीमती वाड्रा ने मंच से ये कहा कि उन्हें शिक्षा संबंधित घोषणा अभी-अभी बताई गई है। उसमें भी श्री कमलनाथ बार-बार करेक्शन करवा रहे थे। श्रीमती वाड्रा ने इस योजना में पहले हर साल शब्द बोला, लेकिन तभी पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हर साल नहीं हर महीना। इस पर श्रीमती वाड्रा ने तुरंत टोकते हुए कहा कि इसमें तो हर साल लिखा हुआ है। इसी क्रम में श्री चौहान ने कहा कि इससे कांग्रेस की गंभीरता पता चलती है। पार्टी के नेताओं ने पहले योजना में हर साल लिखा, लेकिन जब उन्हें लगा कि हर साल से काम नहीं चलेगा तो उसे फौरन हर महीना करवा दिया। कांग्रेस को प्रदेश से लेना-देना कुछ है नहीं, अपने नेताओं से वोट के लिए झूठ बुलवाते हैं।