नई दिल्ली : उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कथित भड़काऊ भाषणों (LG Approved) से संबंधित 2010 के एक मामले में लेखिका अरुंधति रॉय और एक पूर्व कश्मीरी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रॉय और पूर्व प्रोफेसर शेख शौकत हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, नयी दिल्ली की अदालत के आदेश के बाद दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें – बिना पीयूसी के गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, कटेगा 10 हजार रुपये का चालान
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में रॉय और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून विभाग के पूर्व प्रोफेसर हुसैन के भाषणों के लिए उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 153बी (राष्ट्रीय-अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले आरोप, दावे) और 505 (शरारतपूर्ण बयान) के तहत मामला बनता है।
इसे भी पढ़ें – संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
LG Approved – दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 196(1) के तहत, कुछ अपराधों जैसे नफरत फैलाने वाले भाषण, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, घृणा अपराध, राजद्रोह, राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने, दूसरों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने आदि मामलों में अभियोजन के लिए राज्य सरकार से वैध मंजूरी ली जाती है। दो अन्य आरोपियों कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयदअली शाह गिलानी और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेक्चरर सैयद अब्दुल रहमान गिलानी की मामले की सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी। उन्हें तकनीकी आधार पर संसद हमले के मामले में उच्चतम न्यायालय ने बरी कर दिया था।