नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम के 6 स्कूलों की इतिहास में पहली बार वेबसाइट (MCD Schools Website) तैयार की गई है। इसका उद्घाटन एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्षद अंकुश नारंग के साथ मंगलवार को किया है। रणजीत नगर वार्ड 87 के एमसीपीएस स्कूल परिसर में सभी 6 स्कूलों की अपनी वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है। वेबसाइट सर्च करने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किए गए हैं, जिन्हें स्कैन करते ही स्कूल की वेबसाइट खुल जाएगी। इस दौरान स्थानीय उपायुक्त कुमार अभिषेक उपस्थिति रहे।
इसे भी पढ़ें – भारतीय योग संस्थान का 57वां योग दिवस समारोह संपन्न
MCD Schools Website – केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल को दिल्ली नगर निगम में भी लागू किया जा रहा है। इसी तर्ज पर एमसीडी के स्कूलों के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। दिल्ली सरकार के स्कूलों की वेबसाइट, छात्रों के लिए सीखने की कमी को पूरा करने का एक आधुनिक और प्रभावी तरीका है। यह स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों के बीच एक सेतु के रूप में भी कार्य करती हैं। वेबसाइट का उपयोग करके, छात्र स्कूल जाने में असमर्थ होने पर भी स्कूल से जुड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – 25 करोड़ की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, छ्त्तीसगढ़ से 2 आरोपी अरेस्ट
एमसीडी के स्कूलों में यह ऐतिहासिक शुरुआत रणजीत नगर के वार्ड 87 से की गई है। पार्षद अंकुश नारंग की पहल पर सरकारी स्कूलों की वेबसाइट विकसित की गई हैं। स्कूलों की वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने शिक्षा में ऐसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। यह कदम दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में एक माइल स्टोन साबित होगा। इन छह स्कूलों की तरह दिल्ली के सभी वार्डों के स्कूलों में वेबसाइट की शुरुआत की जा सकती है।