भोपाल : मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा में ग्रामीणों ने पथराव किया। इस दौरान यात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच फूट गए। और कई नेता बाल-बाल बच गए। हालाँकि पुलिस ने यात्रा पर हमला करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर 19 लोगों को (Cheetah Project) नामजद आरोपी बनाया है। साथ ही पुरे मामले को लेकर प्रदेश में सियासत उफान पर आ गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टी के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें – जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के पीछे कांग्रेस का हाथ?, सीएम शिवराज ने जताया संदेह
बुधवार को अल्प प्रवास पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घटना को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर संदेह जताते हुए कहा कि पत्थरों की बात कमलनाथ पहले ही कह रहे थे, ये संदेह पैदा करती है, जिन्होंने इस तरह की घटना की है उन पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस से इतना कहना चाहता हूं इस तरह के जो हथकंडे वे अपना रहे है इससे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। वे कुछ भी कल लें, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीतने वाली है।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,12 महिलाएं गिरफ्तार
Cheetah Project – बीजेपी नेताओं के आरोपों के बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि नीमच- मंदसौर इलाके में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर जनता का गुस्सा निकल रहा है। यह भाजपा सरकार पर अविश्वास का एक और उदाहरण है। इस क्षेत्र की जनता पर भाजपा सरकार चीता प्रोजेक्ट की अव्यवहारिक योजना लाद रही है। क्षेत्र के किसान और ग्रामीणों की जमीन बुरी तरह प्रभावित है, पशुओं की चरागाह छीन ली गई है। यह क्षेत्र गुस्से से धधक रहा है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर होकर जनभावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं। मैं नीमच-मंदसौर इलाके की जनता के साथ हूं। मैं यह अन्याय नहीं होने दूंगा।