वायनाड/नई दिल्ली : कर्नाटक में 2019 में मोदी उपनाम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के एक मामले में सांसद के रूप में अयोग्य ठहराये जाने के बाद पहली बार (Issues Of Public Interest) कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा उनकी बहन उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मंगलवार को केरल में अपने निर्वाचन क्षेत्र रोड शो करने के लिए वायनाड पहुंचे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को एक जनसभा में कहा कि वह वायनाड और देश के मुद्दों को उठाते रहेंगे। सरकार उन्हें संसद जाने से रोक सकती है, लेकिन जनहित के मुद्दों को उठाने से नहीं रोक सकती है।
इसे भी पढ़ें – संविधान की रक्षा के लिए समान विचार वाले दलों के साथ मिलकर काम करेंगे : सोनिया
Issues Of Public Interest – संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद तो बस एक पद है। इसलिए भाजपा पद से हटा सकती है। घर ले सकती है और जेल में भी डाल सकती है, लेकिन इससे वह डरने वाले नहीं हैं। सभा को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया। प्रियंका ने कहा कि राहुल को सच कहने और सवाल पूछने की सजा दी गई है।
इसे भी पढ़ें – RSS ‘पथ संचलन’ को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज
राहुल ने गौतम अडाणी के मद्दे पर सरकार से सवाल पूछा तो उन्हें संसद से बेदखल कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अडाणी को बचाने में लगी। एक व्यक्ति को बचाने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों से समझौता किया जा रहा रहा है। उल्लेखनीय है कि वायनाड क्षेत्र से सांसद रहे राहुल को गुजरात के सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में दो वर्ष की सजा सुनाई थी। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने नियमों का हवाला देते हुए 23 मार्च को संसद से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था।